सहारनपुर: मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति ने छात्र-छात्राओं के साथ वृद्ध आश्रम जाकर खाद्य सामग्री वितरित की
मंगलवार शाम 4:30 बजे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमला वाई ने प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं के साथ मानव मंदिर वृद्ध आश्रम जाकर वृद्ध व्यक्तियों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया। प्रो विमला वाई क्या कहना था कि शिक्षक, छात्र-छात्राओं को इसलिए लाया गया है क्योंकि समाज से जुड़ना हम लोगों का धर्म है।