मस्तुरी: राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में मानसिक स्वास्थ्य के उपर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत में मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष तिवारी ने बताया कि समय तेजी से बदल रहा है। परिजनों की आशायें बच्चो से बहुत बढ़ गई है, जिसके कारण वे अपने बच्चो की तुलना दूसरो के बच्चो से करने लग जाते है।