बुहाना: पचेरी कलां में पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ घूम रहे हरियाणा के युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना पचेरी कलां की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पचेरी कलां में एक युवक अवैध पिस्टल के साथ घूम रहा है।