कोरांव: खीरी थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
खीरी थाना क्षेत्र में टोंस नदी से इन दिनों बालू माफियाओं के द्वारा धधुआ घाट, पिपरटा,ककराही, पिपरांव,रेगा कोटर सहित कई घाटों पर दिन रात अवैध खनन का खेल चल रहा हैं। प्रतिदिन सैकड़ो घन मीटर रेत नावों और ट्रैक्टरों के माध्यम से नदी से निकाली जा रही हैं।वही आज सोमवार दोपहर समय3:00 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। हुआ वायरल।