केरसई: सागजोर गांव में जीप उपाध्यक्ष द्वारा नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Kersai, Simdega | Nov 10, 2025 सिमडेगा के सागजोर गांव में जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैकरा के द्वारा सोमवार के शाम 7:00 बजे 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया ।इस दौरान ग्रामीण में बताएं कि चार महीना से खराब थी और पठन-पाठन सहित सभी चीजों में परेशानी हो रही थी ,जिसको देखते हुए जिप उपाध्यक्ष को बताया गया और उनके प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।