बक्सर: मोंथा तूफान से जिले के किसानों की कमाई प्रभावित, फसलों की कटनी और आगे की खेती में भी नुकसान
Buxar, Buxar | Oct 31, 2025 मोंथा तूफान के कारण जिले में हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दिया है. तेज आंधी और पानी के कारण आलू बाजार समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही धान के फसलों को भी प्रभावित किया है. कई जगहों पर बारिश एवं तूफान के कारण फसल गिर गए हैं. जिससे किसानों की 1 साल की मेहनत है रूपी खरीफ फसल काफी हद तक प्रभावित हो गया है. उत्पादन भी प्रभावित हुआ है.