ग्यारसपुर: ग्यारसपुर के कोटवारों ने कलेक्टर को सौंपा चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
ग्यारसपुर सहित पूरे जिले से बड़ी संख्या में कोटवार विदिशा पहुंचे। सभी कोटवार कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए, जहाँ उन्होंने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कोटवारों का कहना है कि लंबे समय से उनकी समस्याओं और मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल्द उनकी समस्याओं को हल करने की मांग की है।