हलसी: हलसी प्रखंड के 105 बूथों पर गुरुवार को होगा मतदान, मतदान सामग्री के साथ कर्मी बूथों पर पहुंचे
168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हलसी प्रखंड के 105 बूथो पर गुरुवार की पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 6 बजे तक मतदान होगा. बुधवार की अपराह्न 7:40 बजे हलसी BDO अर्पित आनंद ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान सामग्री के साथ मतदान करने पहुंच चुके हैं. यहां पुलिस के साथ CAPFजवानों की तैनाती की गई है. दो मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.