जानसठ: भोपा पुलिस ने लापता 14 वर्षीय बालक को किया बरामद, वह घर से खेलते हुए हो गया था लापता
भोपा पुलिस ने रविवार देर शाम 6:00 के आसपास लापता एक बालक को पुलिस ने किया बरामद परिवार को किया सुपुर्द तो खुशी का माहौल,आपको बताते चले 14 वर्षीय बालक समर खेलते हुए कहीं लापता हो गया था जिसके देखते हुए परिजनों ने थाने में बरामद दर्ज कराते हुए बरामद की गुहार लगाई थी पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लापता बालक को सुपुर्द किया।