देवीपुर: बाघमारा गांव निवासी दो युवकों में हुई मारपीट, देवीपुर थाना में हुआ समझौता
देवीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव निवासी राजेश कुमार और विकास यादव में आपसी मतभेद के कारण दोनों में मारपीट की घटना हो गई थी। जिसमें राजेश कुमार ने विकास यादव पर आरोप लगाते हुए गले का चैन और ₹1200 नगद छिनतई करने का आवेदन थाना में दिया। जिसके बाद जांच पड़ताल में बातें सामने आई और दोनों ने आपसी समझोता कर मामल को रफादफा कर लिया।