साबला: पुलिस थाना निठाउवा ने ऑपरेशन शिंकजा के तहत नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना निठाउवा द्वारा ऑपरेशन शिंकजा के तहत कार्यवाही नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला अपराधी गिरफतार पुलिस अधीक्षक हनुवंत सिंह ने शुक्रवार सुबह 8:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि 17/10/2025 को प्रार्थी पूलिस थाना निठाउवा जिला डूंगरपुर, राजस्थान ने थाना पर उपस्थित हो एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमे प्रार्थी ने बताया की प्रार्थी की पुत्री को मुल्जिम पंकज कुमार