भुसावर: गाँव माईदपुर में मुनाफाखोरों ने मंदिर में छिपाया खाद, कृषि विभाग की टीम ने कार्रवाई कर 225 कट्टे किए जब्त
बुधवार शाम 5:00 बजे प्रेस नोट से मिली जानकारी के अनुसार भुसावर के गांव माईदपुर में कृषि विभाग ने डीएपी के 225 कट्टो को जब्त किया है । ये कट्टे मन्दिर के एक कमरे में छुपा कर रखे गए थे। कार्यवाही के दौरान जब्त किये गए इन कट्टो के मालिक की तलाश की गई तो इन कट्टो का कोई भी मालिक बनने को तैयार नही हुआ। जब्त किए गए खाद के कट्टो की कीमत करीब ₹ साढ़े 3 लाख आंकी।