कोल: भरतरी में NH पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत, एक की हालत गंभीर, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Koil, Aligarh | Nov 11, 2025 भरतरी में NH पर अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में मामा भांजे की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। भटोला निवासी राजू अपने दोस्त चित्रपाल और 16 वर्षीय भांजा ध्रुव शर्मा के साथ सोमवार को गांव भटोला से चंडौस धान बिक्री करने गए थे। वह धान बिक्री करने के बाद वापस लौट रहे थे। भरतरी पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी।