भरथना: कुशगवां अहिरान में अभिनेता राजपाल यादव के दामाद के भाई पर हमला, सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराना पड़ा महंगा, 4 गिरफ्तार
बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कुशगवां अहिरान में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराना ग्राम प्रधान को भारी पड़ गया। अभिनेता राजपाल यादव के दामाद निशांत यादव के भाई ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव सरकारी भूमि पर क्रीड़ा स्थल (खेल मैदान) का निर्माण कराना चाहते थे।निशांत यादव ने बुधवार रात 8:15बजे बताया कि दबंगों ने हथियार, हॉकी और डंडों से भाई प्रधान पर हमला।