कानपुर: हनुमंत थाना क्षेत्र की कॉलेज शिक्षिका ने कॉलेज संचालक पर ₹6.50 लाख हड़पने का लगाया आरोप, FIR दर्ज
हनुमंत विहार क्षेत्र में कॉलेज संचालक ने शिक्षिका के 6.50 लाख रुपए हड़प लिए।पीड़िता ने कॉलेज संचालक पर आर्थिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए FIRदर्ज कराई है।पीड़िता ने सोमवार 11बजे बतायाकि लोगों के सामने उसे अपनी पत्नी बताते हुए बदनाम किया और शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया।थाना प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर कार्रवाई जाएगी