गोला गोकरणनाथ: गोला तहसील क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी ने पकड़ी नकली खाद, संदिग्ध पिकअप से 36 बैग उर्वरक बरामद, माफियाओं में हड़कंप
लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में नकली खाद की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने आज बुधवार को कड़ी कार्रवाई की। प्राप्त सूचना के आधार पर गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने एक पिकअप वाहन को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। वाहन चालक जगदीश से उर्वरक से संबंधित अभिलेख मांगे गए, लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।