राजपुर: पिपरी डेब में शराब बंदी के मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने थाने में झूठी रिपोर्ट लगाने के आरोप लगाए
Rajpur, Barwani | Dec 16, 2025 ग्राम पिपरी डेब में शराब बंदी के मामले ने पकड़ा तूल विवाद की स्थिति थाने तक पहुँची झूठी रिपोर्ट के लगाए ग्रामीणों ने आरोप ग्राम पिपरी डेब में ग्रामीण थाने पहुचे है जहां झूठी रिपोर्ट को लेकर महिलाओं ने थाने का घेराव किया वही सरपंच सुनील ने जानकारी देकर बताया कि शराब बंदी को लेकर कलेक्टर से लेकर थानाप्रभारी को ज्ञापन दिए थे।