हथुआ गोपेश्वर कॉलेज के प्रोफेसर शम्भू कुमार गुप्ता की उत्तर प्रदेश के तमकुही में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे रविवार को गोरखपुर में CTET परीक्षा ड्यूटी के लिए गए थे। ड्यूटी के बाद गोपालगंज लौट रहे थे तभी रात 8:30 के करीब यह हादसा हुआ, जिसमें मौके पर उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ माह पहले ही उनकी शादी हुई थी।