बलौदाबाज़ार: जिला बलौदा बाजार में मनरेगा से निर्मित कुंआ बना आजीविका का साधन, सिंचाई व मछली पालन से किसानों को मिला दोहरा लाभ
मनरेगा से निर्मित कुंआ बना आजीविका का साधन,सिंचाई व मछली पालन से किसान क़ो मिला दोहरा लाभ बलौदाबाजार,1जून 2025 आज दिन रविवार दोपहर 2 बजे मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों क़ो रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही परिसंपत्ति निर्माण एवं आजीविका क़ा जरिया भी बन गया है। मनरेगा से निर्मित कुंआ सिंचाई का स्थाई साधन बनने के साथ ही मछली पालन से किसान क़ो दोहरा लाभ मिल रहा है