बिहारीगंज: पांच दिन पहले अगवा हुई नाबालिग लड़की बरामद, पिता ने अपहरण का आरोप लगाकर दर्ज कराया था मामला
बिहारीगंज थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने शुक्रवार की शाम बिहारीगंज बस स्टैंड से बरामद कर लिया। इस दौरान मुख्य आरोपी मो. मनोवर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि युवती को 164 के बयान के लिए मधेपुरा भेजा गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया आगे की कार्रवाई की जा रही है।