ताल: शासकीय माध्यमिक विद्यालय नायन में ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत विद्यार्थियों को सुरक्षा और जागरूकता की सीख दी गई
Tal, Ratlam | Nov 11, 2025 थाना प्रभारी रावटी सुरेंद्र गडरिया द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नायन में बच्चों को जागरूक किया। महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव हेतु जागरूकता प्रदान की गई,,सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग हेतु सावधानियाँ, तथा इनसे संबंधित आपराधिक प्रावधानों की जानकारी दी, इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षकगण,छात्र-छात्राएँ एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।