कोंडागांव: बालोंड गांव में उप खंड स्तरीय गायता ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम सम्पन्न, पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा की झलक देखने को मिली
कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत बालोंड में रविवार को उप खंड स्तरीय गायता ठाकुर जोहरीन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।गायता ठाकुर जोहारनी पर्व को पारंपरिक उत्साह पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। पर्व की शुरुआत ईष्ट देवी-देवताओं को सेवा अर्जी अर्पित कर की गई।इसके पश्चात ग्राम के गायता, पुजारी व पटेल के नेतृत्व में जोहारनी कार्यक्रम हुआ।