किशनगढ़: सकल हिंदू समाज व यादव समाज के तत्वावधान में निकली जन आक्रोश रैली, डाक बंगले से शुरू होकर रविंद्र रंगमंच मैदान पहुंची
सकल हिंदू समाज व यादव समाज के तत्वाधान में निकली जन आक्रोश रैली मार्बल सिटी के डाक बंगले से शुरू हुई जन आक्रोश रैली मुख्य मार्ग होते हुए पहुंची रविन्द्र रंगमंच मैदान जन आक्रोश रैली में सकल हिंदू समाज विभिन्न हिंदूवादी संगठन सहित यादव समाज के हजारों महिला पुरुष रहे शामिल। मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन। मंगलवार शाम 5:00 बजे दिया प्रेस नोट