बमोरी: बमोरी थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 माह से फरार अंतिम आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Bamori, Guna | Nov 5, 2025 पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर उदघोषित था 5000/-रूपये इनामी आरोपी से घटना में प्रयुक्त कर को किया जप्त उल्लेखनीय है कि दिनांक 12 मई 2025 को एक विवाहिता की ओर से बमौरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 11 मई 2025 को वह अपने गांव जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रही थी इसी दौरान बलराम किरार निवासी ग्राम अमरोद की कार आने पर वह |