बिछिया: मनेरी पुलिस ने 1 लाख 53 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, बिना नंबर की बलेनो कार जब्त, चालक फरार
मनेरी पुलिस चौकी ने नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की बलेनो कार से 22 पेटी (193.13 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब आज मंगलवार की शाम 5 बजकर 45 मिनट पर जब्त की है। जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 1 लाख 53 हजा है। निवास से जबलपुर जा रही संदिग्ध नीले रंग की कार को एकेवीएन ऑफिस के पास रोकने पर चालक पुलिस को देखते ही कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 3