कुचाई: पारलबादी गांव में कुड़मी समाज की बैठक, रेल टेका आंदोलन पर हुई चर्चा
कुचाई प्रखंड अंतर्गत बंदोलोहर पंचायत के पारलबादी गांव में शुक्रवार शाम लगभग 5:00 बजे आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक राम रतन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुड़मी जाति को आदिवासी की दर्जा देने के मांग को लेकर 20 सितंबर को आहुत रेल टेका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई और आंदोलन की रणनीति बनाई. मौके पर समाज के बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण मौज