मंदसौर: किराना दुकानदार को मादक पदार्थ में फंसाने की साजिश, बोतलगंज में ग्रामीणों ने व्यापार बंद कर जताया विरोध
किराना दुकानदार को मादक पदार्थ में फ़साने की साजिश बोतलगंज गांव में व्यापार व्यवसाय बंद रखकर ग्रामीणों ने जताया विरोध बोतल गंज में ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे से अपना अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि एक किराना व्यापारी के साथ किसी ने षड्यंत्र किया और उसे फसाया है