दाउदनगर: हसपुरा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों से अधिकारियों ने आचार संहिता लगते राजनीतिक होल्डिंग हटाए
हसपुरा प्रखंड मुख्यालय सहित पचरूखिया बाजार, सिहाड़ी बाजार के अलावा विभिन्न जगहों से सोमवार की रात राजनीतिक दल का,लगाया गया होल्डिंग को आचार संहिता लगते बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीओ कौशल्या कुमारी ने घुम - घुम कर हटवा दिया।