ग्वालियर गिर्द: निगम के आउटसोर्स ड्राइवर और क्लर्क के बीच तनातनी, ड्राइवर ने आत्महत्या के क्लिप भेजे, हड़कंप
निगम के आउटसोर्स कर्मचारी शैलेंद्र तोमर और क्लर्क रमेश शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद कर्मचारी ने निगम के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ऑडियो क्लिप भेजे जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही इस पर निगम में हड़प्पाजी का कमिश्नर ने तुरंत ही कर्मचारियों को ढूंढने के लिए अपने अधीनस्थों को लगाया शैलेंद्र तोमर सागर ताल पर घूमता हुआ मिल गया और परिजनों के सुपुर्द किया