हिरणपुर: थानापाड़ा में बीते 12 अक्टूबर को पुत्रवधु की हत्यारोपी सास व ससुर ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण #pakur #crime #story
Hiranpur, Pakur | Oct 30, 2025 हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदहा में बीते 12 अक्टोबर 2025 की रात हुई महिला बिंदु कुमारी की हत्या मामले के आरोपी ससुर राजेन्द्र साहा व सास सुनीता देवी ने गुरुवार को पाकुड़ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। गोड्डा जिला अंतर्गत छोटा बोआरीजोर निवासी माखनलाल साहा की बहन बिंदु कुमारी की शादी बीते चार वर्ष पूर्व जबरदहा थाना पाडा निवासी आकाश कुमार साहा के साथ हुई थी