बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा गिद्धौर प्रखंड को 1020 कंबल आवंटित किया गया है। जिला से आमंत्रित कंबल को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव द्वारा पंचायतवार कंबल आवंटित करते हुए जल्द उठाकर असहाय लोगों के बीच वितरण करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि गिद्धौर को 159, पहरा को 149, मंझगांवा को 156, बारिसाखी को 166, बारियातू को 212 व द्वारी