दरियापुर: दरियापुर प्रखंड क्षेत्र में दो विवाहित महिलाएं मायके से फरार, दो मामले दर्ज
शुक्रवार को3बजे सनसनीखेज मामला सामने आया,दो शादी शुदा महिला अपने मैके से फरार,डेरनी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो विवाहित महिलाएं संदिग्ध परिस्थिति में अपने मायके से फरार हो गईं। सूतिहार गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री प्रीति कुमारी (21) शादी के बाद मायके आई थी और डेरनी बाजार जाने के बाद से लापता है। परिजनों ने गांव क