कोईलवर: कोईलवर छपरा फोरलेन पर लगा जाम यात्री बसे सिलेंडर की गाड़ी सहित अन्य वाहन जाम में फंसे #janamasay
कोईलवर छपरा फोरलेन पर कहीं दोनों लेनो में तो कहीं एक लेने में ट्रैकों का लंबा लाइन लगने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। शनिवार की दोपहर 12:00 ट्रक चालकों ने बताया कि छपरा में कोई बड़े नेता का कार्यक्रम होने की वजह से जाम लगा है। तो कुछ चालकों ने यह भी बताया कि इस सड़क हमेशा इसी तरह से जाम लगता है। सुबह 6:00 से जाम में फंसे हैं।