मुरैना नगर: मुरैना कोतवाली में हंगामा: बजरंग दल मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को लेकर पहुंचा, बहस का वीडियो वायरल!
मुरैना की सिटी कोतवाली में आज मंगलवार शाम हंगामा मच गया जब बजरंग दल कार्यकर्ता एक मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को थाने ले आए। आरोप था कि दोनों के वीडियो से सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। मगर युवती के माता-पिता ने कहा उन्हें कोई आपत्ति नहीं।इस पर ASI और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में तीखी बहस हुई।थाना प्रभारी ने मामला शांत कराया,पर वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।