भिवानी: भिवानी में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला का बयान, नई पार्टी पर बोले- कार्यकर्ता का फैसला होगा मान्य
हरियाणा के चौटाला परिवार में अब इनेलो व जेजेपी के अलावा रणजीत चौटाला भी अपनी ताक़त दिखाने के लिए शक्ति प्रदर्शन यानी बड़ी रैली करेंगे। पर नई पार्टी बनाने से आज उन्होंने तोबा कर ली। साथ ही वोट चोरी को उन्होंने खामखां की बात बताया। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल का चौटाला परिवार हरियाणा की राजधानी में बड़ा स्थान रखता है। देवीलाल के समय उनकी