आंवला: आंवला के किशनपुर मंदिर में चोरी, पीतल के घंटे, प्रतिमाएं समेत अन्य सामान गायब, पुलिस में की गई शिकायत
आंवला तहसील के किशनपुर गांव स्थित ठाकुर जी महाराज मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर से पीतल के घंटे, चिराग, थाल और ठाकुर जी की प्रतिमाएं चुरा लीं। मंदिर के पुजारी उमेश चंद्र पाराशरी ने बुधवार दोपहर 4 बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।