छिबरामऊ: कसावा गांव में निर्माणाधीन दुकान पर दुकान मालिक के साथ की गई मारपीट, दुकान पर कब्जा करने का किया गया प्रयास
कसावा गांव में निर्माणाधीन दुकान पर कार्य करवा रहे दुकान मालिक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। वहीं दुकान पर अपना कब्जा करने का किया प्रयास अवैध असलाह के साथ पहुंचे कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी इस दौरान दुकान मालिक ने चौकी कसावा में की शिकायत। जाँच में जुटी पुलिस।