हनुमानगढ़: नोरंगदेसर में किसानों ने काली दीपावली मनाई, फसल मुआवजा, जल भराव सहित अन्य मांगों को लेकर फूंका सरकार का पुतला
हनुमानगढ़ टाउन के नजदीकी गांव नोरंगदेसर में किसानों ने काली दीपावली मनाई है। दरअसल आंदोलन कर रहे किसानों का सोमवार को दसवां दिन था। और इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार का पुतला भी फूंक। इस धरने में ग्रामीण और किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए।