बड़वानी: ऑपरेशन मुस्कान: कोतवाली पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
बड़वानी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर तंत्र के सहयोग से एक नाबालिक बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया है। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिक बालिका को बाजार लेजाने पर शहर के झंडा चौक से कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर कर लें गया है, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर मुखबिर तंत्र व पुलिस टीम के सहयोग से कार्यवाही कर पकड़ा।