बाह: बाह में दर्दनाक हादसे में ग्राइंडर से कटा बेटे का पैर, खून देखकर मां बेहोश
बाह थाना क्षेत्र के पार्वतीपुरा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी पाल सिंह पुत्र राधेश्याम मशीन के गंड़ासे पर ग्राइंडर से धार लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से ग्राइंडर उनके पैर में लग गया, जिससे पैर गंभीर रूप से कट गया और खून बहने लगा। पाल सिंह की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र