खरगौन: ग्राम बरुड: खराब सड़क से परेशान ग्रामीण, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
खरगोन। शनिवार शाम 5 बजे ग्राम बरूड़ में ग्रामीणों ने खराब सड़कों को लेकर नाराजगी जताई। बरूड़ से बड़्या डोंगरचिचली मार्ग की जर्जर हालत से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। भाजपा कार्यकर्ता विक्रम भाई ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क पिछले तीन वर्षों से टूटी पड़ी है।