आमला: आमला में बाइक की टक्कर, तीन घायल; ग्राम छिपनिया में हुई घटना, सभी ज़िला अस्पताल में भर्ती
Amla, Betul | Nov 22, 2025 बैतूल जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। नरेरा और छिपनिया के बीच दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मुकेश परतेते, उम्र 25 वर्ष, निवासी कामखेड़ा डोंगरिया, छिंदवाड़ा से नरेरा अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था।