रावतसर: रावतसर पुलिस ने नशा तस्करी के ₹5000 के इनामी फरार वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रावतसर पुलिस ने शनिवार को थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वा के निर्देशन में पुलिस टीम ने करीब 7- 8 माह से गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे हैं नशा तस्करी के चार प्रकरणों में वांछित मुख्य सप्लायर व ₹5000 के इनामी अभियुक्त अनिल झिंझा निवासी वार्ड नं 12 रावतसर को गिरफ्तार किया है अभियुक्त पर कई पुलिस थानों में हत्या , NDPS एक्टसहित विभिन्न धाराओं में 7 प्रकरण दर्ज है।