तराना: विधायक महेश परमार ने तराना में नवरात्रि पर्व पर कालका माता की आरती और पूजा की
Tarana, Ujjain | Sep 28, 2025 पूरा मामला इस प्रकार है रविवार रात 9:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना विधायक महेश परमार, तराना नगर के दौरे पर थे, इस दौरान विधायक महेश परमार ने तराना नगर में नवरात्रि के पावन पर्व पर कालका माता की आरती एवं विधिवत पूजा-अर्चना किया।