देवरी: उदयपुर विधानसभा के देवरी थाने के सोकललपुर रेत घाट के पास लगा मेला
Deori, Raisen | Nov 5, 2025 मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देवरी थाने के अंतर्गत पूर्णिमा के अवसर पर पंचकोशी यात्रा दो जिला की सीमाओं पर रही, रायसेन जिला नरसिंहपुर जिला जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लेकर मां नर्मदा में पूजा पाठ कर आस्था की डुबकी लगाई , हर साल की तरह इस बार सभी नर्मदा भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मां नर्मदा पंचकोशी यात्रा में ।