सेड़वा: सेड़वा के मदावा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन किया जब्त और लकड़ी बरामद
Sedwa, Barmer | Oct 6, 2025 बाड़मेर वन विभाग अधिकारी सविता दहिया के निर्देश पर क्षेत्रीय वन विभाग टीम में सेड़वा इलाके के मदावा गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन तथा वन विभाग टीम ने क्षेत्रीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए खेजड़ी की गिली लड़कियों को बरामद किया है फिलहाल वन विभाग की टीम जांच में जुटीहै।