गया टाउन सीडी ब्लॉक: रेलवे का सामान टोटो से लेकर भाग रहे चोर को आरपीएफ टीम ने दबोचा
आपरेशन रेल सुरक्षा के तहत एक आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने किया गिरफ्तार। इसकी जानकारी आज दिनांक 22 नवंबर शनिवार की दोपहर 3 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने देते हुए बताया। रेलवे के योग में आने वाले लोहे के एंगल,पैण्ड्रोल क्लिप व टाईबार को एक युवक टोटो पर चोरी कर ले जा रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी का छोटू है।