गोह: दरार गांव के समीप चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तार
Goh, Aurangabad | Oct 18, 2025 बन्देया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दरार गांव के समीप वाहन जांच के क्रम में चोरी के बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि दरार गांव के समीप विधान सभा चुनाव को लेकर वाहन जांच किया जा रहा था, इसी क्रम में होंडा साइन बाइक पर सवार दो युवक को रोकर तलासी ली गई।