झाबुआ: झाबुआ में रसोई गैस की किल्लत 15 दिनों से जारी, त्योहारों में समस्या और गंभीर हुई
Jhabua, Jhabua | Oct 18, 2025 गैस की किल्लत की समस्या 15 दिनों से बनी हुई है लेकिन त्योहारों के सीजन में यह समस्या और गंभीर हो गई है भंडार कार्यालय और गोदाम पर सूचना चस्पा कर दी गई है कि टंकी नहीं आने के कारण वितरण बंद है उपभोक्ता रोज़ाना भंडार के कार्यालय पर चक्कर काट रहे हैं,लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है पहले जहां बुकिंग करने पर अगले दिन रिफिल घर पर पहुंचा दी जाती थी पर अब नहीं