हज़ारीबाग: जिला कार्यालय में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अधिकारियों से मुलाकात की, क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार 5 बजे सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद एवं अपर समाहर्ता संतोष सिंह के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा और इनके शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।